Papa Meri Jaan Song Lyrics from Hindi Animal Movie in this movie starring Hero Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna. This Song was Written by Raj Shekhar & Music Composer by Harshavardhan Rameshwar & Song Sung by Sonu Nigam.
 Papa Meri Jaan Song Lyrics Credits :-

  • Song name : Papa Meri Jaan Song
  • Movie Name :  Animal Movie
  • Cinema Director : Sandeep Reddy Vanga
  • Cinema Producer : Bhushan Kumar, Pranay Reddy Vanga, Murad Khetani, Krishan Kumar
  • Starring : Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna,
  • Song Sung by Shankar Sonu Nigam
  • Music Composer :  Harshavardhan Rameshwar
  • Video Label : T- Series
 

Papa Meri Jaan Song Lyrics in Hindi :-

अम्बर पे मेरे एक ही तारा
ओ एक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहां रखा
कोई नहीं है वहां
पापा मेरी जान हार दम रखना
आब हाथ ये सारे पार तुम
पापा मेरी जान मेरे संग चलना
हार मील का पत्थर तुम
तुम्‍हें पे तो ठहरते है
ये रास्ते मेरे लिए
धड़कन धड़कन तुम सीने में
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊं कहीं बी मैं
तुम हो या न हो
पर साथ ही रेहते हो
तुम होते हो
इन आँखों में
इन आँखों में हर जगह
पापा मेरी जान हार दम रखना
आब हाथ ये सारे पार तुम
पापा मेरी जान मेरे संग चलना
हार मील का पत्थर तुम
तुम्‍हें पे तो ठहरते है
ये रास्ते मेरे लिए
ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हस कर तुम
तुमको कुछ भी होने न दूंगा
ये लिख लो दिल पर तुम
हथेली की लाइकरो को
मैं मोद्दू तेरे लिए
पापा मेरी जान हार दम रखना
आब हाथ ये सारे पार तुम
पापा मेरी जान मेरे संग चलना
हार मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तुम रुकते हो
ये रसतें मेरे लिए
दरिया दरिया सेहरा सेहरा
सूरज सा भटक्ते हो
दिल ही दिल में एक आग लिए
क्यों ऐसे देहक़ते हो
रुको ज़रा, थमो ज़रा
मैं बी जलूं तेरे लिए

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here